Ghaziabad News: घर मे सो रहे व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काट ले गए चोर, नशीली दवा सुंघाकर किया था बेहोश
UP News: गाजियाबाद में चोरों ने घर में सो रहे 50 वर्षीयो व्यक्ति को पहले बेहोश किया और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत स्थिर बनी है.

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद के देहात जोन के थाना वेव सिटी के बम्हेटा गांव में तीन से चार बदमाश एक डेयरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काट कर ले गए. वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब 50 वर्षीय पीड़ित घर में सो रहा था. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखा है. गाजियाबाद में एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि पीड़ित संजय यादव के पुत्र प्रिंस यादव ने थाने में तहरीर दी है.
पीड़ित के बेटे प्रिंस यादव के मुताबिक, 28 फरवरी को उसके पिता संजय यादव जिनकी उम्र करीब 48 वर्ष है वह अपने घर में अपने कमरे में सो रहे थे. इस दौरान रात को 11:00 के आसपास तीन से चार युवक संजय यादव के घर में घुसे. घर से वो संजय यादव के उस कमरे में पहुचे जहां संजय यादव सो रहा था.
नशीली दवा सुंघाकर किया बेहोश, काटा प्राइवेट पार्ट
तभी बदमाशो में संजय यादव को कोई नशीला पदार्थ सुंघा कर उन्हें बेहोश कर दिया. जब संजय बेहोश हो गया तो उसके प्राइवेट पार्ट को बदमाश काट के ले गए. संजय यादव की चीख पुकार होने पर जब तक परिवार वाले आते तब तक आरोपी फरार हो गए थे. पीड़ित संजय यादव को पहले गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद अब मेरठ में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रिंस यादव की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. वही मेरठ के अस्पताल में संजय की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी और मोबाइल कॉल्स के जरिए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर हमले की साजिश से हड़कंप, संदिग्ध आतंकी अब्दुल की जानकारी जुटाने फरीदाबाद जाएगी UP ATS
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















