Uttar Pradesh News: इस जिले के 85 हजार लोगों की कट सकती है बिजली, वसूली के लिए बिजली विभाग कर रहा ये तैयारी
Uttar Pradesh News: 42 हजार लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लिया और 85 हजार लोगों ने नहीं लिया. अभियान चलाकर इनसे बिजली बिल वसूला जाएगा और ऐसा नहीं करने पर इन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना चलाई थी, इस योजना के तहत लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए जागरूक किया जा रहा था, लेकिन प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) जिले में कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं लिया. अब बिजली विभाग ऐसे लोगों पर एक्शन लेने की तैयारी में है. जिन लोगों ने अब तक बिजली बिल जमा नहीं किया, विभाग उनसे पैसे वसूलेगा और पैसे नहीं देने वालों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा.
85 हजार उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज
एकमुश्त समाधान योजना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि गौतमबुद्धनगर में 1.27 लाख लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया था लेकिन उनमें से 42 हजार लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लिया और 85 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं लिया, जिसके बाद अब अभियान चलाकर इनसे बिजली का बिल वसूला जाएगा और ऐसा नहीं करने पर इन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं भरा बिल
बता दे की जब बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना चलाई थी तब कई उपभोक्ताओं ने इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना बिल जमा नहीं किया. बिजली विभाग की ओर से चलाई गई एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लगने वाला सरचार्ज पर छूट दी गई थी. यह छूट 2 किलोवाट तक के डोमेस्टिक और कॉमर्शियल कनेक्शन पर थी. 2 से 5 किलोवाट तक 50% की छूट दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
Barabanki News: बाराबंकी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 6 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























