Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर के गंग नहर में बह गए युवक का मिला शव, दो दिन चला तलाशी अभियान
गौतमबुद्ध नगर में नहाने के दौरान नहर में बह गए युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में गंग नहर में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया था, जिसका शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. पुलिस ने युवक की तलाश के लिए दो दिन तक अभियान चलाया था. यह घटना जिले के दनकौर क्षेत्र के खेरली गांव की हैं जहां बबली (32) नाम का युवक अपने दो दोस्तों के साथ रविवार को गंग नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान तीनों युवक पानी में डूब गए थे. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसके दो साथियों को बचा लिया, लेकिन वे बबली को नहीं बचा पाए.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने इस घटना पर बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र के सांवली गांव निवासी बबली अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार को गंग नहर में नहाने आया था. उन्होंने कहा कि नहाते समय वह अपने साथियों संग डूबने लगा. उन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने दोनों साथियों को बचा लिया, लेकिन बबली नहर में बह गया.
दो दिनों तक उसे ढूंढती रही खोजी टीम
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि उसकी तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम और स्थानीय पुलिस रविवार से सोमवार रात तक जुटी रही. मंगलवार सुबह पुलिस ने उसके शव को गंग नहर से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















