Kalyan Singh Health: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक, विधानसभा स्पीकर ने जाना हाल
पूर्व सीएम कल्याण सिंह का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने उनका हाल जाना

Kalyan Singh Health Update: यूपी के पूर्व सीएम और राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
एसजीपीजीआई अस्पताल ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार शाम अस्पताल जाकर कल्याण सिंह का हाल लिया. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
राजधानी लखनऊ स्थित PGI अस्पताल में जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कल्याण सिंह जी के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/M6c24Dh8YJ
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) July 22, 2021
चार जुलाई को भर्ती कराया गया
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें:
अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद, मुफ्त शिक्षा, शादी में सहयोग... जानें क्या है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
यूपी: मायावती का सियासी दांव, आज से ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज करेगी बसपा
Source: IOCL





















