पहली बार कल्कि ने दिखाई अपनी बेटी की झलक, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
ऐक्ट्रेस कल्कि कोचलिन हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की बेटी को जन्म दिया है। कल्कि प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने तक के अपडेट्स अपने फैंस को देती रही हैं।

कल्कि कोचलिन ने इसी महीने बेटी को जन्म दिया है। कल्कि ने अपनी बेटी का नाम सैफो रखा है। कल्कि ने बेटी के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने सैफो को गोद में उठा रखा है और वो खुद आंख बंद करके मुस्कुरा रही हैं।
View this post on Instagram
कल्कि ने अपनी प्रेग्नेंसी के 9 महीनों की पूरी सीरीज पोस्ट की थी। बीते हफ्तों कुछ बची हुईं तस्वीरें शेयर करने के बाद कल्कि ने अपनी बेटी सैफो के साथ प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वो काफी खुश दिख रही हैं। कल्कि ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, लास्ट कुछ हफ्तों से नींद पूरी नहीं होने की खुशी।
फोटो में कल्कि अपनी बेटी को हाथों में लिए दिखाई दे रही हैं साथ ही फोटो में सैफो अपनी मां की गोद में सोती दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें, कल्कि बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अभी शादी नहीं की है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























