Firozabad: फिरोजाबाद के गावों में खपाई जा रही थी एक्सपायर हो चुकी नमकीन, खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य विभाग ने बताया, यह नमकीन एक्सपायर हो चुकी है. सभी नमकीन के पैकेट को नष्ट करा दिया गया है. सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. दोषी पर कार्रवाई होगी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना लाइनपार क्षेत्र में ई-रिक्शा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक्सपायर हो गई नमकीन के पैकेट बेचे जा रहे थे. इसकी शिकायत सहायक आयुक्त खाद्य विभाग आगरा मंडल अखिलेश कुमार गुप्ता के पास पहुंची. उन्होंने फिरोजाबाद पहुंचकर खाद्य विभाग की टीम को साथ लिया और थाना लाइनपार क्षेत्र में छापेमारी की तो ई रिक्शे में नमकीन के पैकीटों की बिक्री की जा रही थी. यह नमकीन टीएसएल प्राइवेट फ्रूट कंपनी सोनीपत हरियाणा की है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग वहां हुई है.
कार्रवाई होगी-सहायक आयुक्त
यह नमकीन फिरोजाबाद में बिकने लाई गई है. ये सभी नमकीन के पैकेट 5 रुपये की रेट से बिक्री के लिए लाए गए हैं. सहायक आयुक्त ने बताया, नमकीन के सभी 1900 पैकेट एक्सपायर हो चुके हैं. आज इन सभी पैकटों को जब्त करके थाना लाइन पार में इन्हें खुलवाकर नमकीन को नष्ट किया गया. इसका सैंपल ले लिया गया है और जांच के लिए भेजा रहा है. यह माल जिसका भी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...
सहायक आयुक्त ने क्या बताया
सहायक आयुक्त खाद्य विभाग आगरा मंडल अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, यह नमकीन टीएसएल प्राइवेट फ्रूट कंपनी सोनीपत हरियाणा की है जो कि एक्सपायर हो चुकी है. सभी नमकीन के पैकेट को नष्ट करा दिया गया है. इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























