Firozabad News: फिरोजाबाद की टूंडला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष पर सीआईडी का शिकंजा, बंद कमरे में हुई पूछताछ
UP News: आय से अधिक संपत्ति मामले में फिरोजाबाद की टूंडला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम बहादुर चक्र पर सीआईडी ने शिकंजा कसा है. सीआईडी टीम ने उनसे बंद कमरे में पूछताछ की है.

Firozabad News: फिरोजाबाद की टूंडला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम बहादुर चक्र के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता और आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध शाखा की सीआईडी टीम पूछताछ करने टूंडला पहुंची. लखनऊ से आर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर और उनकी टीम नगर पालिका परिषद टूंडला पहुंची. टीम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और नगर पालिका के बाबू से बंद कमरे में पूछताछ की. आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने नगर पालिका के दस्तावेजों को भी खंगाला.
सीआईडी के मुताबिक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत है जिसको लेकर यहां पूछताछ करने और छानबीन करने टीम पहुंची है. सीआईडी की टीम ने 2017 से 2022 तक के कार्यकाल में नगर पालिका के सभासदों से भी पूछताछ की. शिकायतकर्ता सभासद रक्षपालसिंह के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर 2017 में राम बहादुर चक नगर पालिका के अध्यक्ष बने थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया.
तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप
राम बहादुर चक द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति अध्यक्ष रहते हुए अर्जित की टूंडला के पास गांव मोहम्मदाबाद में खेत और प्लॉट खरीदे गए जिसमें ठेकेदारों के चेक लगाए गए थे. यह प्लॉट और खेत राम बहादुर चक्र की पत्नी रंजना और उनकी पुत्रवधू के नाम से खरीदे गए थे. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अपनी बेटी की शादी में भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए और जो गाड़ी उन्होंने अपनी बेटी को दहेज में दी उसे गाड़ी को खरीदने के लिए भी ठेकेदारों द्वारा अपने खातों के माध्यम से पेमेंट किया गया था.
2017 से 2022 तक नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार और तत्कालीन पालिका अध्यक्ष द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईओडब्ल्यूसीआईडी लखनऊ की टीम ने आज नगर पालिका परिषद में दिनभर दस्तावेजों को खंगाल कर नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की.
वहीं टूंडला नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की सीआईडी टीम टूंडला नगर पालिका परिषद आई हुई है. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम बहादुर चक्र के विरुद्ध कुछ शिकायतें थीं, इस मामले की जांच करने के लिए और टीम यहां आई हुई है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: छठवें दिन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम, आज इन विषयों की होगी परीक्षा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















