एक्सप्लोरर
नोएडा में गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने हालात पर पाया काबू
नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर में स्थित NMRC के ऑफिस में लगी आग के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

नोएडा के सेक्टर 29 में गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग
नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर में अचानक लगी आग के चलते भगदड़ मच गई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर मौजूद Noida Metro Rail Corporation (NMRC) के ऑफिस में ए.सी में हुई स्पार्किंग के चलते ये आग लगी. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर मौजूद NMRC के ऑफिस में ये आग लगी थी. नोएडा मेट्रो के एमडी के चैंबर और कॉन्फ्रेंस रूम में लगे ए.सी में स्पार्किंग के चलते ये आग लगी थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 13 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई थी, इस दौरान वहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
ऑफिस में मौजूद थे 50 से 60 लोग
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय आग लगी उस वक्त NMRC के ऑफिस में 50 से 60 लोग काम कर रहे थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और इस घटना में किसी तरह की जनहानी नही हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑफिस में लगी ये आग फॉलसिलिंग से फैलते हुए ऊपर छत तक पहुंच गई थी. दमकल की टीम ने फॉलसिलिंग को तोड़ के आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि, अगर फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते फॉलसिलिंग तोड़ के आग नही बुझाई होती तो आग पूरे फ्लोर को अपने चपेट में ले सकती थी.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















