नेता और अधिकारी नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन्स का पालन, उड़ाई जा रही हैं नियमों की धज्जियां
सरकार के चार साल पूरे होने पर फतेहपुर में बीजेपी विधायक ने चौपाल लगाकर सरकार के कार्यों का बखान किया. लेकिन, इस दौरान बीजेपी विधायक और नेता बिना मास्क के नजर आए.

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. सरकार लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दे रही है. लेकिन, जिले के जिम्मेदार अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि लापरवाही बरतने में लगे हुए हैं. सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी विधायक ने चौपाल लगाकर सरकार के कार्यों का बखान किया. लेकिन, इस दौरान बीजेपी विधायक और नेता बिना मास्क के नजर आए.
उड़ी नियमों की धज्जियां लापरवाही का ऐसा ही मामला शहर के तपस्वी नगर से सामने आया है. जहां दंगल का आयोजन किया गया. दंगल के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई गईं. यहां ना तो लोग मास्क लगाकर पहुंचे थे और न ही दूसरी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे थे. दंगल के आयोजक भी लापरवाह बने रहे और इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
बढ़ रही है मरीजों की संख्या फतेहपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिले में चार नए कोरोना पेशेंट मिले है. जिले में अब तक 3806 कोरोना पेशेंट मिल चुके है. 14 एक्टिव मरीज हैं. जबकि, 3363 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: उत्तराखंड में 24 घंटे में सामने आए 94 नए केस, 2 लोगों की हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























