UP Politics: शिवपाल-राजभर के नाम सपा की चिट्ठी पर बोले रामगोपाल यादव- 'अध्यक्ष ने भेजा वो जानें, हम क्या बताएं'
समाजवादी पार्टी द्वारा शिवपाल सिंह यादव और ओपी राजभर को लिखी गई चिट्ठी पर पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि यह चिट्ठी पार्टी अध्यक्ष ने भेजी है और वही इस पर बता सकते हैं.

UP News: इटावा में सपा के सदस्यता अभियान (Membership Drive) के तहत पार्टी कार्यालय पहुंचे रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) से जब प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुभासभा नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) को भेजी गई चिट्ठी पर सवाल किया गया तो वह इससे बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से इतना जरूरी कहा कि चिट्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की है तो इसके बारे में वही बता सकते हैं.
शिवपाल पर भी बोलने से बचते दिखे रामगोपाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, 'चिट्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की है वो जाने हम क्या बताएं.' वहीं, एबीपी गंगा ने जब उनसे सपा की चिट्ठी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब अखिलेश यादव ही दे सकते हैं. रामगोपाल इस दौरान शिवपाल सिंह यादव पर भी कुछ बोलने से बचते नजर आए. उधर, इटावा में सपा के सदस्यता अभियान को लेकर रामगोपाल ने कहा कि नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज 2500 लोगों को सदस्यता दिलाई गई है.
23 जुलाई को जारी हुई इस चिट्ठी की कॉपी रामगोपाल यादव को भी भेजी गई थी. उल्लेखनीय है कि इस चिट्ठी पर सपा ने शिवपाल और राजभर को दो-टुक लहजे में कहा था कि उन्हें जहां सम्मान मिल रहा है वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इस चिट्ठी के जारी होने के बाद दोनों ही नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई. शिवपाल ने कहा कि इस औपचारिक स्वतंत्रता के लिए वह आभार जताते हैं वहीं राजभर ने कहा कि उन्हें सपा की तरफ से दिया गया 'तलाक' कबूल है.
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















