मेरठ में बकरीद के दिन सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, जानें SSP ने क्या-क्या कहा?
UP News: मेरठ में बकरीद त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने अहम निर्देश दिए हैं. त्यौहार शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ रहेगा.

Meerut News: बकरीद का त्यौहार इस बार 7 जून मनाया जाना है, बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश में भी प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही त्योहार के दौरान शांति, कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर अहम निर्देश दिए गए हैं. मेरठ में भी बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. मेरठ में बकरीद को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में एसएसपी विपिन ताड़ा खुद जानकारी दी है.
बकरीद को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने मीडिया को बताया कि, "बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन का बड़ा प्लान, भारी संख्या में पुलिस बल रहेगा तैनात. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा."
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
एसएसपी विपिन ताडा ने यह भी बताया कि बकरीद पर खुले में कुर्बानी नहीं होगी. इसके अलावा सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए. साथ ही त्योहार को लेकर पुलिस कंट्रोल बनाया गया है. पुलिस, पीएसी, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, एलआइयू को भी किया गया अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस का खास फोकस रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बकरीद के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश डीजीपी राजीव कृष्ण ने जरूरी निर्देश दिए हैं. डीजीपी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक यूपी पुलिस ने एहतियाती उपायों, सामुदायिक सहभागिता और कड़ी सतर्कता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक बहुआयामी रणनीति लागू की है. इसके अनुसार किसी भी नई परंपरा की शुरुआत को रोकने के लिए पुलिस थानों ने अपने त्योहार रजिस्टरों की गहन समीक्षा की है.
प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर रहेगी रोक
डीजीपी के मुताबिक कुर्बानी से संबंधित किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अनुसार प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर सख्त प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इसके अलावा, कुर्बानी के बाद अवशेषों के उचित निपटान के लिए नगर निगमों और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें: हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर सीएम योगी बोले- आज का दिन...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























