Delhi Riots Live: सीएम केजरीवाल का एलान, मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10 लाख मुआवजा

Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली हिंसा में 34 लोगों की जान जा चुकी है, 200 से अधिक घायल है। पुलिस ने अबतक अलग-अलग थानों में 18 एफआईआर दर्ज की है। इस हिंसा के लिए नेताओं के भड़काऊ बयानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जिसमें बीजेपी नेताओं से लेकर विपक्षी दलों के नेता और बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं।
दिल्ली हिंसा और दंगों के मामले में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं और अर्जियां दायर की गई है, जिसमें भड़ाकऊ बयान देने वाले नेताओं की लिस्ट में अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा के अलावा सोनिया गाधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर लेकर असदुद्दीन ओवैसी, मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह खान तक का नाम शामिल है। इन याचिकाओं पर हाईकोर्ट कल सुनवाई कर सकता है। एक अन्य याचिका में भबॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर भी भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि बुधवार को हाईकोर्ट ने एक अर्जी की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को उन नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, जिनपर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है। इनमें बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल थे।
नेताओं के भड़काऊ बयान मामले में दिल्ली पुलिस को आज कोर्ट में जवाब देना था, लेकिन पुलिस ने कोर्ट से अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है।
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















