Delhi Violence LIVE: दिल्ली में अब तक 13 लोगों की मौत, अमित शाह ने ली लंबी मीटिंग, जानें और अपडेट

Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर हुई हिंसा मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। जहां सोमवार सुबह भड़की हिंसा देर रात तक भी जारी है। इन झड़क झड़पों में अब तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार को सीएए के खिलाफ और सीएए के समर्थक आमने-सामने आ गए थे।
पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों और पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल पूरी की भी मौत हो गई। हेड कांस्टेबल वो गोकुलपुरी दफ्तर में तैनात था। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। कई गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी। दुकानों में तोड़फोड़ की। देर रात अराजक तत्वों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में भी आग लगा दी।
इस हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 13 की मौत हो गई। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत 56 लोग घायल हो गए। जीटीबी और अन्य अस्पतालों में घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























