Coronavirus: लॉकडाउन में समय पर मिले पेंशनधारकों को पेंशन, इसके लिए EPFO ने कर रखी है ये तैयारी
Coronavirus के चलते पैदा हुई लॉकडाउन की स्थिति में समय पर पेंशनधारकों को पेंशन का पैसा मिले। इसके लिए EPFO ने तैयारी कर रखी है। पेंशनधारकों को इस दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी। बैंकों में एडवांस पैसा भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में बनी लॉकडाउन की स्थिति को निपटने के लिए हर कोई तैयार है। ऐसे में इस दौरान पेशनधारकों को कोई परेशान न हो, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ताकि देश के 65 लाख पेंशनधारियों को समय से पेंशन मिल सके। सोमवार को ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि पेंशनधारकों को समय पर पेंशन मिले, इसके लिए बैंकों को ए़वांस पैसे भेजने की व्यवस्था की जाए।
पेंशनधारकों को नहीं होगी कोई दिक्कत
इस मामले में मोदी सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर के कई हिस्सों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में पेंशनधारकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ने 25 मार्च तक 120 से ज्यादा अपने फील्ड ऑफिसरों को सभी पेंशनधारियों और उनके दिए जाने वाले पेंशन के पैसों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही, ये भी आदेश जारी किया है कि पेंशन के लिए बैंकों में पहले से ही पैसे भेज दिए जाएं, ताकि समय पर पेंशनधारकों को पैसे मिल सकें।
नीतीश कुमार का ऐलान- मिलेगी तीन महीने की एडवांस पेंशन
इस बीच स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने राज्य से सभी पेंशनधारकों को तीन महीने की एडवांस पेंशन देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज देने की भी घोषणा की है।
इनकम टैक्स रिटर्न भी कोरोना की चपेट में
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। इनकम टैक्स रिटर्न भी कोरोना की चपेट से अछूता नहीं रहा। 31 मार्च से पहले कारोबारी, उद्यमी और नौकरी करने वालों को कई तरह का रिटर्न फाइल करना है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सभी लोगों के रिटर्न फाइल करने की अवधि को आगे बढ़ाने की मांग की है। चालू वित्तीय वर्ष (2019-20) का आयकर रिटर्न सभी को 31 मार्च तक फाइल करना है। पूर्व में ये घोषणा की गई थी, कि 31 मार्च के बाद रिटर्न फाइनल करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में कोरोना से जूझ रहे सभी लोगों ने रिटर्न की अवधि को बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
सीएम योगी की अपील- लॉकडाउन को गंभीरता से ले जनता, दिशा-निर्देशों का करें पालन
यूपी के शहरों में तालाबंदी....कहीं सड़कों पर सन्नाटा...तो कहीं पुलिस के सामने भीड़ की चुनौती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























