राफेल पर नींबू मिर्च क्यों लटकाया? अजय राय ने बताई वजह, कहा- मैंने मजाक नहीं उड़ाया बल्कि...
UP Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खिलौना राफेल पर नींबू मिर्च लगाकर मजाक उड़ाने के बयान पर सफ़ाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने तो सरकार की आंखें खोलने की कोशिश की थी.

UP Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राफेल को लेकर दिए बयान पर विवाद हो गया है. सत्तापक्ष ने उनके बयान पर निशाना साधते हुए गंभीर मुद्दों पर मजाक बनाने का आरोप लगाया है जिस पर अब अजय राय ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं तो बस सत्तापक्ष की आंखें खोलना चाहता हूं कि जिस राफेल को आप नींबू मिर्च लटका कर लाए थे, अब उससे कार्रवाई का समय आ गया है. सरकार को आंतक और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
अजय राय ने कहा कि पहलगाम हमले में जो लोग मारे गए आज उन्हें जवाब देने का सही समय आ गया है. राफेल पर नींबू-मिर्च मैंने नहीं लटकाया.. ये तो इनके रक्षामंत्री जब राफेल लेने गए थे तब उन्होंने नींबू मिर्च लटकाए थे. मैने तो सिर्फ उनकी आंखें खोलने की कोशिश की थी कि आपने जिस राफेल को खड़ा किया हुआ है आज देश की जनता आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावशाली कार्रवाई चाहती है. इस हमले में जो लोग मारे गए, परिवार उनके शवों को लेकर आए इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?
अजय राय के इस बयान पर विवाद
दरअसल अजय राय ने इससे पहले एक विमान के खिलौने को राफेल बताते हुए उस पर नींबू-मिर्च लटका कर सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि "ये सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देगी. राफेल लाए हैं, लेकिन वे हैंगर में खड़े हैं, उनमें नींबू-मिर्ची लटकी है और नींबू मिर्ची देश के रक्षा मंत्री जी बांधे हैं. आखिर कब कार्रवाई होगी आतंकवादियों, उनके समर्थकों और सरपरस्तों के खिलाफ? सभी पता करें कि आयात निर्यात रोकने पर किसे फायदा और किसे नुकसान हो रहा है."
#WATCH | Varanasi: On his statement, UP Congress President Ajay Rai says "...It is the time to give a reply to the ones who killed our people in Pahalgam...When the Defence Minister went to take delivery of Rafale, he hung lemon-chillies on Rafale. I just wanted to open his eyes… https://t.co/blgLpvyT34 pic.twitter.com/clTMIDAv4z
— ANI (@ANI) May 5, 2025
कांग्रेस नेता के इसी बयान पर बीजेपी ने ज़ोरदार पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस खुद एक मजाक बनकर रह गई है. कांग्रेस को पहले भी राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी थी. याद रहे जो इस तरह का मजाक करते हैं उन्हें कोर्ट में लताड़ ही मिलती है.
UP School: यूपी में शिक्षकों के साथ छात्रों की भी लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, तैयार हो रहा यह खास सॉफ्टवेयर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















