विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा-कुछ लोग विकास रोकने के लिये जातीय-सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते हैं
हाथरस घटना के बाद जिस तरह से यूपी सरकार पर सवाल उठ रहे थे, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा है और ऐसे लोग जातीय दंगे भड़काना चाहते हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हाथरस घटना पर विपक्ष के रवैये को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि 'जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा. इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान ये बातें कहीं. गौरतलब है कि हाथरस की घटना को लेकर जांच एजेंसियों को योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के अहम सुराग मिले हैं. हाथरस के बहाने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी. हालांकि सरकार की सतर्कता के चलते प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश नाकाम हुई.
जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा। इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं : यूपी CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/pyfbI2UhRc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2020
इसके अलावा हाथरस के बहाने उत्तर प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की गई थी, दंगे भड़काने के लिए अफवाहों और फर्जी सूचनाओं का सहारा लिया गया था. यही नहीं, सोशल मीडिया का भी दुरूपयोग हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रमाण मिलने पर लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें.
Source: IOCL





















