सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी बोले- 'नौटंकी कर रहे हैं, सच सामने आएगा तो...'
Ayodhya News: अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या के बाद निर्वस्त्र शव मिलने पर सियासी पारा हाई हो गया है. उस युवती की दोनों आंखें निकाल ली गई थी और हड्डियां भी कई जगहों पर टूटी हुई थी.

Ayodhya Murder Case: अयोध्या में दलित युवती की नृसंस हत्या का मामला अब तूल पकड़ रहा है. मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के बीच इस मुद्दे पर अब सियासी पारा हाई हो गया है. दलित युवती की हत्या पर प्रेसवार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद फफक-फफक कर रोने लगे. वहीं मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर सीएम योगी ने मंच से कहा, 'यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा.' वहीं अपने प्रेसवार्ता में सपा सांसद ने कहा कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दूंगा.
यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद हैं।
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) February 2, 2025
अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।
यह सरकार इंसाफ नही कर सकती। pic.twitter.com/aSvI3N74Kl
अमानवीय व्यवहार हुआ- सपा सांसद
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद हैं. अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. यह सरकार इंसाफ नहीं कर सकती.' सपा सांसद के रोने पर प्रेस में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन और सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार बार शांत कराते रहे.
वहीं अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के लिए मांग करते हुए अपने सोशल मीडिया पर कहा, 'प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी. हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए.'
Source: IOCL
























