राम मंदिरः भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने आज अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने आज अयोध्या पहुंचेंगे. शाम तक निरीक्षण करके सीएम योगी वापस गोरखपुर लौटेंगे.

लखनऊ, एबीपी गंगा: सीएम योगी आदित्यनाथ आज फिर अयोध्या के दौरे पर होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रूट का भी निरीक्षण करेंगे.
सबसे पहले सुबह करीब साढ़े 10 बजे से साढे़ 12 बजे के बीच सीएम योगी टीम 11 के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम करीब 1 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. करीब 1.45 के आसपास सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे. यहां पहुंचने पर सीएम भूमि पूजन समेत प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.
इस निरीक्षण के तहत सीएम योगी सबसे पहले साकेत महाविद्यालय जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हैलीपैड बनाया गया है. उसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां प्रधानमंत्री के आगमन और पूजा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम खुद रामलला के दर्शन करेंगे. रामलला दर्शनों के बाद सीएम भूमि पूजन स्थल का दौरा करेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ पूजन की तैयारियों, मंच समेत बैठने की व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, राम की पेढ़ी का जायजा लेंगे और वहां की तैयारियों को देखेंगे.
बैठक भी करेंगे सीएम तैयारियों के जायजे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ साधु-संन्यासियों के साथ और ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद सीएम योगी अयोध्या के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे. जिसमें पीएम मोदी के दौरे और भूमि पूजन को लेकर तैयारियों पर बात होगी. इसके अलावा पीएम मोदी के करकमलों से उद्घाटित होने वाली विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इस तरह सीएम योगी करीब 3:30 बजे तक अयोध्या में रहेंगे. अयोध्या के बाद सीएम योगी सीधे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें
भूमि पूजन से पहले अलग रंग में नजर आई राम नगरी अयोध्या, आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























