Chandauli News: यूपी के चंदौली में डेढ़ करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली में स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. ये शराब ट्रैवलर गाड़ी से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी.

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. ये शराब ट्रैवलर गाड़ी से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मौके से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे अब तक की सबसे बड़ी वाइन रिकवरी बता रही है.
डेढ़ करोड़ से ज्यादा की शराब बरामद
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस की एसओजी और सैयदराजा पुलिस ने योजना तैयार की. सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहिं गांव के सामने नेशनल हाईवे-2 पर घेराबंदी कर दी. जब ये ट्रैवलर गाड़ी यहां से गुजरी तो पुलिस ने उसे रोक लिया. तलाशी लेने पर इसमें गाड़ी से 949 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक बिहार में शराबबंदी के बाद भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब को हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ तमाम जगहों से बिहार पहुंचाया जाता है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
दोगुने दाम पर बेची जाती थी शराब
एएसपी चिरंजीव मुखर्जी ने बताया कि बरामद शराब की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा है. बिहार में इसे दोगुने दाम पर बेचा जाता है. बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार यूपी-बिहार बॉर्डर पर इस तरीके की बरामदगी हो रही है. यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Source: IOCL





















