चैत्र नवरात्रि: कैला देवी के मंगला दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालु
Chaitra Navratri 2025: प्रथम नवरात्र से लेकर अष्टमी तक फिरोजाबाद शहर जनपद के साथ-साथ बाहर के जनपद के भक्त भी राजराजेश्वरी कैला देवी के दर्शन करने के लिए फिरोजाबाद आते हैं.

Chaitra Navratri 2025 News: चैत्र नवरात्र के प्रारंभ के साथ ही हिंदू नव संवत्सर की भी शुरुआत हो गई. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन फिरोजाबाद के राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया. सुबह 3:00 से ही राजराजेश्वरी महामाई कैला देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. फिरोजाबाद के रामलीला ग्राउंड स्थित कैला देवी मंदिर परिसर के बाहर बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए.
मान्यता है कि मां कैला देवी के मंगला दर्शन से मनुष्य के साथ होने वाले अमंगल का नाश होता है और महामाई के मंगला दर्शन भक्तों के कष्टों को दूर कर उन्हें शुभ आशीर्वाद प्रदान करती हैं. राजराजेश्वरी मां कैला देवी के महंतो के मुताबिक प्रथम नवरात्रि वाले दिन बड़ी तादाद में भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे हैं, यहां आने वाले भक्ति विधि विधान से राजराजेश्वरी देवी के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं एवं प्रसाद ग्रहण करते हैं.
30 वर्ष पूर्व की गई थी कैला देवी मंदिर की स्थापना
प्रथम नवरात्र से लेकर अष्टमी तक फिरोजाबाद शहर जनपद के साथ-साथ बाहर के जनपद के भक्त भी राजराजेश्वरी कैला देवी के दर्शन करने के लिए फिरोजाबाद आते हैं. फिरोजाबाद में बनाए गए राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर में राजस्थान के करौली में स्थित केला देवी मंदिर से ही ज्योति लाकर फिरोजाबाद में कैला देवी मंदिर की स्थापना लगभग 30 वर्ष पूर्व की गई थी.
लाखों की तादाद में श्रद्धालु करते हैं दर्शन
फिरोजाबाद के उसायनी स्थित वैष्णो धाममें भी सुबह से भक्तों का आना शुरू हो गया और मां वैष्णो देवी के दर्शन करने श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. वैष्णो देवी धाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि के दौरान सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक वैष्णो देवी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले रहते हैं और लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां नवरात्र के दौरान दर्शन करते हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
2 मई से खुल जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं के लिए इस बार हैं ये खास इंतजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















