Etawah: इटावा में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र, प्रशासन ने कहा- आने वाले दिनों में होगी और कार्रवाई
Etawah: इटावा में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया.

Etawah: इटावा में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया. शहर में दो जगह बुलडोज़र चला, साथ ही नगरपालिका की गली पर बने अतिक्रमण को हटाया गया. ईओ नगरपालिका ने कहा, शहर में ऐसी जगह चिन्हित कर ली गई है उन पर भी जल्द कार्यवाही होगी.
अवैध अतिक्रमण पर चला योगी का बुलडोजर
शहर में दो जगह नगर पालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण स्थल पर नगर पालिका प्रशासन बुलडोजर लेकर पुलिस के साथ पहुंचा. इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में घर के बाहर नगरपालिका के नाले के ऊपर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. जिसके चलते नगर पालिका को साफ सफाई करने में बहुत दिक्कत होती थी.
शहर में दो जगह कार्रवाई
उसी के चलते आज दोपहर ईओ नगर पालिका विनय कुमार त्रिपाठी फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं कोतवाली इलाके में राजपूत कॉलोनी में नगर पालिका की एक गली पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, उसको हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन थाना कोतवाली पुलिस के साथ दलबल के साथ पहुंची.
आने वाले दिनों में होगी और कार्रवाई
जेसीबी बुलडोजर की मदद से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पुलिस को अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अतिक्रमण हटाने का एक महिला के द्वारा विरोध किया जा रहा था. काफी समझाने बुझाने के बाद नगरपालिका की टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाया. ईओ नगर पालिका विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने जगहों को चिन्हित कर दिया है और ऐसी सभी जगहों पर बुलडोजर की मदद से कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL





















