बुलंदशहर में सपा की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
UP News: बुलंदशहर के स्याना तहसील में सपा की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bulandshahr News: बुलंदशहर के स्याना तहसील में सपा की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये हंगामा सपा द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में हुआ. हालांकि बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया. हालात को देखते हुए वरिष्ठ नेता बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक थाने पर घटना से संबंधित कोई तहरीर नही मिली है.
सपा जिलाध्यक्ष मतलूप अली ने बताया कि कल मीटिंग स्याना नगर के बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और जोनल प्रभारियों की रखी गई थी. इसमे जो लोग झगड़ा कर रहे है ये ना तो हमारी पार्टी के मेंबर है ये ना तो जोनल प्रभारी है, ना ही सेक्टर प्रभारी है. वीडियो दिखाई दे रहे फैजान को 6 महीने पहले ही पार्टी से निकाल दिया गया था. ये मीटिंग में किसके कहने पर गए, इसकी रिपोर्ट मंगवाई गई है.
बुलंदशहर- स्याना में सपा की बैठक में सपा के दो गुटों में हुई गालीगलौज मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया वायरल,बैठक में मौजूद नेताओं ने दोनों पक्षों को समझा कर कराया शांत,वायरल वीडियो के आधार पर जाँच कर कार्यवाही में जुटी पुलिस।सपा जिलाध्यक्ष बोले झगड़ा करने वाले नही है हमारे कार्यकर्ता pic.twitter.com/UJg208IS4L
— anubhav sharma (@anubhav57502441) May 30, 2025
किसी तरह शांत कराया गया मामला
उन्होंने यह भी बताया कि फैजान कुरैशी द्वारा नगर अध्यक्ष से बत्तमीजी की गई थी, इसलिए इनको पार्टी से निकाल दिया गया था. उन्होंने बताया कि वीडियो में बीच मे लाल टोपी पहने दिखाई दे रहे है, वह विधानसभा अध्यक्ष है निर्दोष चौधरी है, वो झगड़े को शांत करा रहे हैं. किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत करवाया गया.
मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
वही मामले की जानकारी देते हुए सीओ स्याना प्रखर पांडेय ने बताया कि आज एक वीडियो संज्ञान में आया है ये वीडियो स्याना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है ये समाजवादी पार्टी की बूथ लेवल की मीटिंग के दौरान का वीडियो है मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट ये वीडियो है वीडियो का संज्ञान लेते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है अभी तक थाने पर कोई भी तहरीर दोनों पक्षों से प्राप्त नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: अदालत के फैसले से अंकिता भंडारी के माता-पिता नाखुश, अब उठाएंगे ये अहम कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















