एक्सप्लोरर
बुलंदशहर: मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी गौ तस्कर CM योगी से मांग रहा माफी, बोला- अब ऐसा नहीं करूंगा
बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी गौ तस्कर नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अब वो CM योगी आदित्यनाथ से माफी मांग रहा है. कह रहा कि अब ऐसा नहीं करूंगा.

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया गौ तस्कर पर 25 हजार का इनामा घोषित था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से वो घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने इनामी गौ तस्कर के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक, कई कारतूस आदि बरामद किए हैं. घायल इनामी बदमाश को सरकारी अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है. इनामी बदमाश पर 10 मामले दर्ज हैं.
#CRACKDOWN_BULANDSHAHR कुख्यात गौतस्कर 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी नदीम को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत घायलावस्था में किया गया गिरफ्तार, मौके से एक बाइक व अवैध असलहा मय कारतूस बरामद @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/VINEGCYkRV
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 29, 2020
गौ तस्कर नदीम गिरफ्तार, साथी फरार
बदमाशों और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ शुक्रवार देर रात हुई. जानकारी के मुताबिक, गुलावठी का रहने वाला 25 हजार रुपये का इनामी गौ तस्कर नदीम देर रात अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गुलावठी से बीबी नगर की तरफ गोकशी की वारदात को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस को जैसी ही इसकी सूचना मिली, उसने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. गुलावठी- बीबीनगर नगर मार्ग पर ग्राम शेरपुर के पास जैसे ही पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नदीम के पैर में पुलिस की गोली जा लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने घायल इनामी बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक, कई कारतूस आदि बरामद किए है।
अब मांग रहा सीएम योगी से माफी
पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद अब ये इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से माफी मांग रहा है और अपराधों से तौबा करते हुए कह रहा है कि अब ऐसा नहीं करूंगा.
इनामी गौ तस्कर पर 10 संगीन मामले दर्ज
एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर पर 10 संगीन मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















