UP Assembly Session: विधानसभा सत्र पर मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार को नसीहत, सपा को चेताया
UP Vidhan Sabha Winter Session: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की कल से विधिवत शुरू हो जाएगा. आज पहले दिन सदन में दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

UP Assembly Winter Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज (28 नवंबर) से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने का ऐलान किया. शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी. विभिन्न विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.
शीतकालीन सत्र पर क्या बोलीं मायावती?
सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिल सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सरकार और विपक्ष दोनों के सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य गरीब और पिछड़ा है. ऐसे में 25 करोड़ लोगों के समतामूलक विकास और प्रगति के लिए जिम्मेदारी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की है. राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जरूरी है कि सरकार और विपक्ष एकसाथ आएं.
'राज्य का पिछड़ापन दूर करने पर फोकस'
मायावती ने नसीहत दी कि सरकार और विपक्ष को राजनीति से ज्यादा जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहिए. सदन में जनहित और विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि शीतकालीन सत्र जिम्मेदारियों को पूरा करने में लाभकारी साबित होगा या औपचारिकता मात्र बनकर रह जाएगा.
2. देश की सर्वाधिक लगभग 25 करोड़ जनसंख्या वाला गरीब व पिछड़ा प्रदेश होने के नाते यूपी के समतामूलक विकास व प्रगति को लेकर केन्द्र व यूपी सरकार की विशेष जिम्मेदारियाँ हैं। ऐसे में सरकार व विपक्ष राजनीति कम व जनहित व यहाँ के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए समयबद्ध कार्य करें तो यह उचित।
— Mayawati (@Mayawati) November 28, 2023
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार दो पोस्ट कर सत्ता पक्ष और विपक्ष को आईना दिखिया. उन्होंने दोनों खेमों से प्रदेश के विकास में रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























