होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने पर बोले बृज भूषण शरण सिंह, कहा- सबसे ज्यादा हिन्दू देवी-देवता..
Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा कि इस समय होली को लेकर जो कड़वाहट पैदा हुई है उससे पहले मुंबई से औरंगजेब पर बयान आया लेकिन, सीओ अनुज चौधरी के बयान को गंभीरता से लिया गया

Brij Bhushan Sharan Singh: यूपी में होली और जुमे को लेकर चर्चाओं के बीच भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने होली के मौके पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों को तिरपाल ढकने और संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर जवाब दिया और कहा कि पूरे विवाद की शुरुआत मुंबई में औरंगजेब को लेकर कही बात से शुरू हुई लेकिन संभल के सीओ की बात का गलत मतलब निकाला गया.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस समय होली को लेकर जो कड़वाहट पैदा हुई है उससे पहले मुंबई से औरंगजेब पर बयान आया. बाद में वैसे तो कई लोगों ने बयानबाजी की लेकिन सीओ अनुज चौधरी के बयान को गंभीरता से लिया गया और कुछ तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने बस यही कहा है कि जिसको रंग से दिक्कत है वो रास्ता बदल दे या वहां पर ना आए. इसमें ऐसी कोई बात नहीं की है.
हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं पर सबसे ज्यादा बयानबाजी
पूर्व सांसद ने कहा कि इसी तरह मीडिया ने मेरे भी एक बयान को तोड़ मरोड़ के दिखाया. मैं तो पार्लियामेंट में बोल चुका हूं ऑन कैमरा आपसे बोल रहा हूं कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह जितना बड़ा हो अगर किसी समाज के खिलाफ किसी धर्म के खिलाफ बोलता है सबसे ज्यादा तो हिंदू धर्म देवी देवताओं को गाली दी जाती है. अगर किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचती है तो उसके बयान से समाज में नफरत या सौहार्द बिगड़ने का काम करता है तो सरकार को सबसे पहले उनके पूरे करियर को लिख देना चाहिए कि इनको सरकारी सुरक्षा न दी जाए तमाम लोग सिर्फ सरकारी सुरक्षा के लिए इस तरीके के बयान देते हैं.
मैं उम्मीद करता हूं कि प्रशासन भी बहुत अलर्ट है सारे समाज के लोगों को बैठक उनके साथ बैठक हुई है सरकार भी सतर्क समाज भी चाहती है. उन्होंने कहा कि एक नेता ने औरंगजेब का महिमा मंडन किया था. मुद्दा उठा है उसे पर जाने की जरूरत नहीं है अब सरकार व्यवस्था कर रही है. समाज चाहे वह मुस्लिम समाज चाहे हिंदू समाज हो सब लोग चाहते हैं कि त्योहार शांति से निपट जाए.
यूपी में बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार खत्म, इस तारीख को होगा नाम का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















