पूर्व सांसद और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच क्या हुई बातचीत? बृजभूषण सिंह ने कर दिया खुलासा
UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सोमवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में क्या कुछ बातचीत हुई है, बृजभूषण सिंह ने इसका खुलासा कर दिया है.

गोंडा में पूर्व सांसद व बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह ने 21 जुलाई, सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, 'हमारी मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, हमारा उनका 56 वर्ष का संबंध है. पूर्व सांसद ने कहा कि यह बात सही है कि 2023 जनवरी के बाद जब मेरे ऊपर आरोप लगा, उसके बाद ना मैंने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की, ना कोई फोन किया. योगी आदित्यनाथ ने मुझको बुलाया, दोनों लोगों की बात सार्थक रही लेकिन राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.'
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है, ऐसा ही एक उतार 2023 जनवरी महीने में मेरे जीवन पर आया. इस समय सीएम योगी से मेरी बात बंद हो गई, इस दौरान मैंने योगी आदित्यनाथ से मिलने का प्रयास भी नहीं किया. यह मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट था, मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा था, मुझे उसका सामना करना था. पूर्व सांसद ने कहा, 'मैंने दिनकर जी की यह कविता कभी पढ़ी थी और पढ़ता रहता हूं सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है सुरमा नहीं विचलित होते पाल एक नहीं धीरज होते संकट का चरण ना कहते हैं जो आप पढ़ता सब कहते हैं.'
योगी आदित्यनाथ मेरे साथ खेले हैं- बृजभूषण शरण सिंह
पूर्व सांसद ने कहा, ' योगी आदित्यनाथ से हमारे 56 साल के संबंध हैं, गोरखनाथ मंदिर विद्यार्थी जीवन से ही आता जाता था. स्वर्गीय अवैद्यनाथ जी का सानिध्य हम लोगों को राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या में इनसे प्राप्त हुआ. हम उनके साथ खेले हैं, वह मेरे साथ खेले हैं, हंसी मजाक हुआ है. वह बुलाए और हम गए, वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, हमारे शुभचिंतक हैं. जब उन्होंने मुझे बुलाया, मैं गया. इस पर किसी को आपत्ति करने की जरूरत नहीं है.'
'योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई राजनीतिक चर्चा'
बृजभूषण सिंह ने कहा कि, 'मेरी योगी आदित्यनाथ से कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है, केवल पुरानी बातें, पुराने संबंध हम महसूस कर रहे थे. किसी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, कोई राजनीति चर्चा नहीं हुई, व्यक्तिगत और पारिवारिक चर्चा हुई. दो लोग काफी दिनों बाद अपना-अपना शिकवा, अपना-अपना गम बयां किया. इसके अलावा कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कब से? सरकार ने किया तारीखों का ऐलान, इन मुद्दों पर होगी पक्ष-विपक्ष की भिड़ंत!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















