ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने अपने पति से लिया तलाक, पति को मिली बेटे की कस्टडी
सिमरन और भरत का एक बेटा है विनीत उसकी कस्टडी फिलहाल भरत के पास है। टीवी सीरियल यै रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने गायत्री यानी गायू का किरदार निभाया था।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि मशहूर एक्ट्रेस सिमरन खन्ना का उनके पति भरत से कुछ दिनों पहले तलाक हो गया है। सिमरन और भरत के अलगाव की खबरें आए दिन आ रही थी। दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रहा था।
View this post on InstagramConnection is magic #cosmicenergy #galaxy #light #pinkmoon #2020vision #hashtag #saturn
आपको बता दें, लंबे समय से सिमरन और उनके पति के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद अब अभिनेत्री ने ये कम्फर्म किया है। सिमरन और भरत का तलाक कब हुआ है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूत्रों के अनुसार, सिमरन खन्ना ने अपने तलाक की बातों के कम्फर्म करते हुए की और कहा कि उन दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और तलाक के बाद भी पति के साथ उनके रिश्ते काफी नॉर्मल हैं। सिमरन और भरत का एक बेटा है विनीत और उसकी कस्टडी भरत के पास है।
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायत्री गोयनका उर्फ गायू का किरदार निभाया था। इस किरदार में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। इस शो के अवाला सिमरन ने 'परमावतार श्रीकृष्ण', 'उड़ान सपनों की' और 'कृष्णाबेन खाकरावाला' जैसे शोज का हिस्सा रही हैं।
View this post on Instagram
सिमरन ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड भरत दुदानी से शादी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिमरन अभिनेत्री चाहत खन्ना की बहन हैं। चाहत खन्ना इन दिनों मीका सिंह के साथ करीबियों के कारण चर्चा में हैं। चाहत मीका सिंह के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















