UP: 'एमसीडी चुनाव जीतने के लिए माहौल बना रही BJP', दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई पर Akhilesh Yadav का आरोप
Akhilesh Yadav Latest News: सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के लिए माहौल बना रही है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "बीजेपी ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है. मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं. बीजेपी दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है." अखिलेश ने बीजेपी को सलाह दी कि वह बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले.
उन्होंने कहा, ‘‘देश में हिन्दू-मुस्लिम हमेशा से मिलकर एक साथ रहते हैं, आगे भी रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी और बीजेपी द्वारा नियंत्रित मीडिया को हिन्दू मुस्लिम की यह एकता बर्दाश्त नहीं." अखिलेश यादव ने कहा, "अब जनता बीजेपीइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जाँच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी."
जानें- क्या है मामला?
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले दिनों हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी. इसके बाद वहां बीजेपी शासित उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत कई निर्माणों को ढहाया गया है. उच्चतम न्यायालय ने इस अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगाने का आदेश दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























UP News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बुलडोजर से कई भवन ढहाए जाने को लेकर उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतने के लिए माहौल बना रही है. अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘बुलडोज़र को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है. बीजेपीई ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोज़र चलवा रहे हैं."