बाइक बोट का डायरेक्टर और संजय भाटी का दाहिना हाथ पुष्पेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ा
बाइक बोट का डायरेक्टर व संजय भाटी का दाहिना हाथ माना जाने वाला पुष्पेन्द्र को आखिरकार ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। बाइक बोट के नाम से हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य और संजय भाटी का दाहिना हाथ माना जाने वाले पुष्पेंद्र को दादरी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी और यही वजह थी कि नोएडा पुलिस ने इस पर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पुलिस की गिरफ्त में आया पुष्पेंद्र बाइक बोट कंपनी में डायरेक्टर था और साल भर में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लाखों लोगों से इस कंपनी ने कई हजार करोड़ ठग लिए और फिर कंपनी बंद कर फरार होने वाले थे लेकिन वक्त रहते लोगों को पता चल गया और पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और इस कंपनी की मुखिया संजय भाटी ने पुलिस के डर से कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस इस मामले में पहले ही संजय भाटी समेत कई लोगों को जेल भेज चुकी है। लेकिन पीड़ितों का अब भी यही सवाल है कि उनकी डूबी रकम कब मिलेगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















