UP: ई-रिक्शा पर महिला के साथ आई गर्भवती लड़की, सड़क किनारे 5 महीने के भ्रूण गिराकर भागी
Bhadohi News: यूपी के भदोही में एक लड़की अपने पांच महीने के भ्रूण को फेंककर भाग गई. ये लड़की ई-रिक्शा पर एक महिला के साथ आई थी. ये दोनों कौन थी और कहां से आई थी, इसकी तलाश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के भदोही में बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर अवैध संबंधों के दबाव के चलते एक गर्भवती लड़की सड़क किनारे पांच महीने का भ्रूण गिराकर वहां से भाग गई. ये लड़की एक महिला के साथ ई-रिक्शा पर आई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर-गोपीगंज रोड पर स्थित श्याम नर्सिंग होम के पास की है, जहां नर्सिंग होम के बगल में स्थित मकान के पीछे ये भ्रूण मिला.
ई-रिक्शे से महिला के साथ आई थी लड़की
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे के आसपास एक एक लड़की ई-रिक्शा से एक महिला के साथ आई थी, लड़की की उम्र करीब 17-18 साल के आसपास की बताई जा रही है. तभी अचानक सड़क किनारे ई-रिक्शा रुका और दोनों एक मकान के पीछे चली गईं.
करीब एक घंटे बाद दोनों मकान के पीछे से वापस आई और ई-रिक्शा पर बैठ कर चली गई. पुलिस के मुताबिक इस दौरान वो करीब पांच मही के भ्रूण वहां पर फेंक कर चली गई. वहां मौजूद कुछ लोगों को उन पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने मकान के पीछे जाकर देखा. तो करीब पांच महीने का भ्रूण मिला.
मकान के पीछे भ्रूण फेंककर हुई फरार
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को बरामद कर उसे सील पैक कर जांच के लिए भेज दिया है. इस बात की आशंका है कि अनचाहे बच्चे को जन्म नहीं देने के लिए लड़की ने दवा का सेवन किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की और महिला कहां से आई थी और कहां गई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं ये दोनों जिस ई-रिक्शा से आई थी, उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















