Basti News: बस्ती में बिजली बकाएदारों की खैर नहीं! दस हजार से ज्यादा के बिल पर जल्द कटेंगे कनेक्शन
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बन चुकी है. बिजली उपभोक्ताओं को बिजली तो अच्छी मिल रही है, लेकिन उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे हैं.

UP ELectricity News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिजली फ्री का मुद्दा खूब गरमाया था, लेकिन अब बिजली बिल माफ करने का, बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली मुहैया कराने के सारे वादे बेकार होते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बन चुकी है. बिजली उपभोक्ताओं को बिजली तो अच्छी मिल रही है, लेकिन उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे हैं.
बिजली विभाग के आला अफसरों की बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि जो बिजली बिल बकाया है उन उपभोक्ताओं से कैसे जमा कराया जाए. लाखों की तादाद में बिजली बिल बकाया हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने एक नियम निकाला है. इस नियम के तहत 10000 हजार ऊपर बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस नियम के तहत कई बिजली उपखंड में 10,000 से बकाया बिजली बिल के कनेक्शन काटने की कार्यवाई शुरू हो गई हैं.
चीफ इंजीनियर ने दी ये जानकारी
बस्ती मंडल के चीफ इंजीनियर ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी उपकेंद्रो में दस हजार से अधिक बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कराया गया है. जो वसूली तक जारी रहेगा. पहले दिन दस लाख के करीब वसूली बकाए बिल की हुई है. कई बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई की है. जिन लोगों ने बिल नहीं जमा किया था वो अगर बिल नहीं जमा कर पा रहे हैं और उनका बिल 10 हजार से ऊपर है तो उनका कनेक्शन तुरंत काटा जा रहा है.
बस्ती मंडल के चीफ इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 10 हजार से अधिक के 267 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं और कुल बकाएदारों से 22 लाख की वसूली की जा चुकी है. चीफ इंजीनियर ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि जो भी बिजली का बकाया है वो तत्काल बिल जमा कर दें और जो बिजली की चोरी कर रहा उनकी जानकारी हमें दे, जिनपर कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























