बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर मथुरा सांसद हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया, ब्रजवासियों से की ये अपील
Banke Bihari Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध के बीच मथुरा सांसद और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से खास अपील की है.

Banke Bihari Corridor: उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के मामले में पर सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेता हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कॉरिडोर बने. बहुत दिनों से हम सभङी बांके बिहारी कॉरिडोर बनने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ने के कारण वह बांके बिहारी जी के दर्शन नहीं कर पाते और उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता या कोई और दुर्घटना हो जाती है. मैं बार-बार बहुत दुखद समाचार सुनती हूं, मैं भी बहुत परेशान थी.
सांसद ने कहा कि हम बहुत दुखी थे कि क्या करें और अब जो काम हो गया इससे सभी को लाभ होने वाला है. अगर यह कॉरिडोर बनता है तो इससे बहुत लाभ होगा. जितने भी दुकानदार हैं, जो किराए में हैं, सभी को लाभ होने वाला है.
उन्होंने कहा कि कोई भड़काता है कि तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा, सब खत्म हो गया है. यहां से तुम्हें भगा दिया जाएगा. यह सब कहना गलत है. योगी सरकार यह सब नहीं करेगी. यह बहुत अच्छी सरकार है. सभी को ध्यान में रखकर काम करते हैं. इस कॉरिडोर से सभी को लाभ होगा. मंदिर की देखभाल और पूजा अनुष्ठान करने वाले गोस्वामी जी को भी लाभ होगा.
फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे थे भदोही के BSA? जांच के आदेश, अधिकारी बोले- बेबुनियाद आरोप
विपक्षियों को दिया जवाब
सांसद ने कहा कि बांके बिहारी जाते ही ऐसा लगता है कि किसी रणक्षेत्र में पहुंच गए हैं. मारामारी, धक्का-मुक्की, छोटे बच्चे, महिला. मैंने कई कहानियां सुनी हैं, जो कि अच्छा नहीं है, जो अभी हो रहा है, उससे बहुत दुख होता है. कॉरिडोर बनने दीजिए, फिर आप सब कहेंगे कि हेमा मालिनी ने जो कहा है, वो सही है.
विपक्षियों के संदर्भ में सांसद ने कहा कि कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं जो की सही नहीं है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि बांके बिहारी कॉरिडोर बना दो और बांके बिहारी भी खुश हो जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















