महाकुंभ के दौरान बंद रहेगा 'काशी विश्वनाथ भगवान' का स्पर्श दर्शन! मंदिर प्रबंधन ने लिया ये फैसला
Varanasi: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी है, महाकुंभ के दौरान 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओँ के आने की उम्मीद है.

Kashi Vishwanath Dham: प्रयागराज महाकुंभ आयोजन को लेकर प्रयागराज से लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर है. महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाकुंभ में शामिल श्रद्धालु काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान काशी के प्रमुख धार्मिक स्थल में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर में करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है.
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार - महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी सहित जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से तय किया गया है कि अगर परिसर में भीड़ बढ़ती है तो इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में बाबा के स्पर्श दर्शन पर निर्धारित समय के लिए रोक लगाया जा सकता है.
इस स्थिति में श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन प्राप्त होगा. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए ही परिसर में रेलिंग को लगाया जाएगा, भीड़ कम होने पर रेलिंग हटा दिया जाएगा. वहीं महाकुंभ आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में अपनी तैयारी को दुरुस्त किया जा रहा है.
महाकुंभ के दौरान सावन जैसी रहेगी बाबा के धाम में तैयारी
मंदिर प्रशासन की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि, इस महाकुंभ आयोजन के दौरान आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुगम दर्शन और व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहेगा. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए मंदिर में महाकुंभ आयोजन के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सावन की तरह व्यवस्थाओं को तय किया जाएगा. जिससे किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें : शख्स ने खुद को बताया सीएम योगी का सलाहकार, फर्जी पत्र वायरल होने पर पुलिस का एक्शन, तीन पर केस दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























