UP: यूपी में बड़ा हादसा टला: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी गाय से टकराई, बाल-बाल बचे
Ballia News: संजय निषाद जिला मुख्यालय से रसड़ा कस्बे में निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी कार अचानक सड़क पर आई एक गाय से टकरा गई.वाहन में मंत्री सहित चार लोग सवार थे.

यूपी के बलिया में सोमवार दोपहर उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय निषाद की गाड़ी एक गाय से टकरा गयी. हादसे में किसी को चोट नहीं आई. निषाद एक कार्यक्रम में जा रहे थे तो ये हादसा फेफना-रसड़ा मार्ग पर हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया, मंत्री समेत किसी भी सदस्य को चोट नहीं है. इसके बाद उनके काफिले को रवाना कर दिया गया.
मंत्री समेत चार लोग सवार थे
रसड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह हादसा सोमवार अपरान्ह करीब 3 बजे हुआ. संजय निषाद जिला मुख्यालय से रसड़ा कस्बे में निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी कार अचानक सड़क पर आई एक गाय से टकरा गई.
वाहन में मंत्री सहित चार लोग सवार थे. दुर्घटना के बावजूद किसी को चोट नहीं आई, और सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.
निषाद समाज में लोकप्रिय हैं संजय निषाद
बता दें कि संजय निषाद यूपी की बीजेपी गठबंधन सरकार में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं. इसके साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. उनकी पार्टी निषाद पार्टी समुदाय का प्रतिनिधित्त्व करती है. हादसे के बाद उनके शुभचिंतक और समर्थक लगातार जानकारी लेकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं.
प्रदेश में सड़कों पर आवारा पशुओं पर सवाल
इस हादसे में किसी को चोट भले ही न आई हो, लेकिन इस घटना ने आवारा पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया है. अक्सर सड़कों पर वाहन चालक शिकार बन जाते हैं. जबकि सरकार का दावा है कि आवारा पशु सड़कों पर दिखाई नहीं देने चाहिए.
बावजूद इसके आज खुद सरकार के मंत्री इसका शिकार होने से बचे. स्थानीय लोगों ने भी इस हादसे के बाद प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















