मेरठ की मुस्कान को बलिया की माया ने पीछे छोड़ा, छह टुकड़ों में पति को काटा, सिर नदी में बहाया
Murder News: रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार की उनकी पत्नी माया देवी और प्रेमी अनिल यादव ने मिलकर क्रूर हत्या कर दी. हत्यारों ने मृतक के शरीर को 6 टुकड़ों में काटा और उसका सिर घाघरा नदी में बहा दिया.

Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. रिटायर्ड फौजी देवेंद्र कुमार की उनकी पत्नी माया देवी और प्रेमी अनिल यादव ने मिलकर क्रूर हत्या कर दी. हत्यारों ने मृतक के शरीर को 6 टुकड़ों में काटा और उसका सिर घाघरा नदी में बहा दिया. बलिया पुलिस ने 10 मई 2025 को हुई इस घटना के बाद मुठभेड़ में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शव के 5 टुकड़े बरामद किए गए हैं, जबकि कटे हुए सिर की तलाश जारी है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सड़ा हरिपुर निवासी माया देवी ने अपने प्रेमी अनिल यादव और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया. जांच में पता चला कि हत्या का कारण माया और अनिल का अवैध संबंध था माया ने अनिल को अपने पति द्वारा दी गई चोटें दिखाईं, जिससे गुस्साए अनिल ने देवेंद्र की हत्या की साजिश रची.
शव के टुकड़े बिखेरे गए
हत्यारों ने पहले देवेंद्र को जहर देकर मार डाला, फिर उनके शरीर को 6 टुकड़ों (हाथ, पैर, धड़ और सिर) में काटा. दोनों हाथ और पैर सिकंदरपुर के एक बगीचे में, धड़ एक कुएं में और सिर घाघरा नदी में फेंक दिया गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
माया ने 10 मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें दावा किया कि उनका पति बक्सर (बिहार) गया और वापस नहीं लौटा. लेकिन पुलिस को शक तब हुआ जब देवेंद्र का मोबाइल फोन कहीं मूव नहीं हुआ.
पुलिस को सिकंदरपुर क्षेत्र में दो हाथ और दो पैर मिलने के बाद जांच तेज हुई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अनिल यादव और उसके सहयोगी को रोकने की कोशिश की. दोनों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें अनिल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार (धारदार औजार),एक देसी तमंचा, कारतूस और एक खोखा,एक संदिग्ध मोटरसाइकिल.
एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि माया देवी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या व शव ठिकाने लगाने की पूरी कहानी बताई. पुलिस गोताखोरों की मदद से घाघरा नदी में देवेंद्र के कटे सिर की तलाश कर रही है.
बेटी ने खोली साजिश
इस मामले में मृतक की बेटी की भूमिका अहम रही. उसने अपनी मां के संदिग्ध व्यवहार पर शक जताया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद साजिश का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने बेटी की साहसिक भूमिका की सराहना की है.
जांच में सामने आया कि माया के अनिल यादव के साथ अवैध संबंध थे. जब माया ने अनिल को अपने पति द्वारा दी गई चोटें दिखाईं, तो अनिल ने गुस्से में देवेंद्र की हत्या की योजना बनाई.
Source: IOCL






















