सपा नेता ने रेप पीड़िता को दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
UP News: बागपत कोतवाली पुलिस ने रेप पीड़िता को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रविंद्र देव यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Baghpat Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता को बलात्कार के मुकदमे में जान से मारने की धमकी देने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव के खिलाफ एक और मुकदमा बागपत कोतवाली में दर्ज हो गया है. पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोप जिलाध्यक्ष के भाई पर ही है. आरोप है कि सपा जिलाध्यक्ष ने अपने पार्टी कार्यालय में बुलाकर पीड़िता को परिवार के साथ जान से मरवाने की धमकी दी है. जिलाध्यक्ष और उसके भाई की दहशत में पीड़ित युवती ने अदालत में बयान बदला था. इस तरह जिलाध्यक्ष पर पहले और अब धमकी देने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हो गए है, दोनों में ही वह फरार चल रहा है.
बागपत शहर की रहने युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को जानकारी दी कि उसके परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है. वह वर्ष 2022 में एक ऑटो शोरूम में नौकरी करती थी. शोरूम संचालक सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव का भाई सतेंद्र यादव है. पीड़ित युवती का आरोप है कि नौकरी के दौरान सतेंद्र यादव उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकते करता था. शोरूम के काम से उसे मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली ले जाता था. वह अपनी स्तिथि को देखते हुए उसकी हरकतों को नजर अंदाज करती रही. इस बारे में उसके भाई सपा जिला अध्यक्ष ने रविंद्र देव यादव व उसकी पत्नी को कई बार जानकारी दी. रविंद्र ने सतेंद्र का ही पक्ष लिया.
शादी का झांसा देकर कई बार किया रेप
पीड़िता के अनुसार, 20 नवंबर 2023 को गाजियाबाद ले जाकर सतेंद्र ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया था. वहां से वापसी आने पर उसने मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया तो दोनों भाइयों ने बहला फुसलाकर उसे रोक लिया. आरोपी सतेंद्र ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और बाद में शादी करने से मना कर दिया.
सपा जिलाध्यक्ष ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस से शिकायत की तो परिवार को जान से मार दिया जाएगा. उसके बाद इस घटना का बागपत कोतवाली में दोनों भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने सतेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. पीड़िता का आरोप है कि वह उस वक्त कोतवाली में पुलिस को बयान दर्ज कराकर वापस अपने घर लौट रही थी.
सपा नेता ने कार्यालय में बुलाकर दी धमकी
बागपत शहर में सिसाना रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने पहुंचने पर जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कार्यालय में बुलाकर धमकी दी कि अदालत में बयान नहीं बदला तो उसे व उसके परिवार को जान से मरवा देगा. इससे वह डर गई और अदालत में बयान बदल दिया.
पीड़िता का कहना है कि इस मुकदमे में रविंद्र यादव को भी नामजद किया गया था लेकिन बेखौफ घूम रहा है. उसे व उसके परिवार को अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहा है. इससे वह मानसिक रूप से परेशान है. इस मुकदमे में फैसला नहीं किया तो आरोपी रविंद्र उसके व उसके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है.
पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित युवती ने मुकदमा दर्ज कराकर रविंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी के अनुसार कि इस घटना में रविंद्र यादव के विरुद्ध अब एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों मुकदमों की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अंबेडकर पोस्टर विवाद पर अखिलेश यादव का विरोध, अलीगढ़ में महर्षि वाल्मीकि सेना का प्रदर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















