भाई की हत्या का बदले लेने की लिए लिखी खूनी स्क्रिप्ट, जमानत पर बाहर आए युवक को उतारा मौत के घाट
UP News: बागपत के टयोढ़ी गांव में दो भाइयों ने 7 साल बाद अपने भाई की हत्या का बदला लेते हुए एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपी भाइयो को हिरासत में लेकर जिला कारागार भेज दिया है.

Baghpat Murder News: बागपत जिले के टयोढ़ी गांव में दो भाइयों ने सात साल बाद एक युवक को मौत के घाट उतारकर अपने भाई की हत्या का बदला ले लिया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया है. पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने आरोपी युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर अपने भाई के खून का बदला लिया है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ट्योढ़ी गांव में वर्ष 2018 में अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी, जिसमें गांव के ही रहने वाले विकास उर्फ छोटू व उसके साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. विकास उसी समय से जेल में बंद था. लगभग डेढ़ साल से आरोपी विकास जमानत पर बाहर आया हुआ था. उसी दौरान से अंकित शर्मा के भाई पिंटू व नीटू अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे.
दोनों भाइयों ने विकास की धारदार हथियार से की हत्या
दोनों ने विकास की हत्या करने के लिए खूनी स्क्रिप्ट तो लिखी, लेकिन तीनों बार प्लान फेल हो गया. इसी बीच पिंटू व नीटू को जानकारी मिली कि उनके भाई का हत्यारोपी विकास जंगल में अकेले घूमने जाता है, इसके बाद उन्होंने चौथी बार फिर योजना बनाई. योजना के अनुसार जैसे ही पिंटू व नीटू को विकास जंगल में अकेला मिला तो दोनों भाइयों ने विकास को पकड़ लिया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन और कमर पर वार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद आरोपियों ने उसका शव जंगल में रजवाह की पटरी पर फेंक दिया और घर आ गए. सीओ बड़ौत विजय कुमार तोमर ने बताया कि अपने भाई अंकित कि हत्या का बदला लेने के लिए पिंटू व नीटू ने विकास को मार डाला. दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया.
19 मई को हुई थी विकास की हत्या
ट्योढ़ी गांव के विकास उर्फ छोटू की 19 मई को जंगल में फरसे से गले और कमर पर वार कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव रजबहे की पटरी पर पड़ा मिला था. इसमें मृतक के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद से पुलिस हत्यारोपियों का पता लगाने में जुटी थी. शक के आधार पर पुलिस ने मृतक अंकित के भाई पिंटू व नीटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो दोनों ने विकास की हत्या का पूरा राज उगल दिया.
यह भी पढ़ें- AMU की स्थापना में प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के पूर्वजों की रही अहम भूमिका? यहां पढ़ें डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















