Bageshwar Dham: 'छू भी लिया तो देखना देश में क्या होगा', धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी पर बोले बीजेपी सांसद
Bageshwer Dham: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों का समर्थन किया और कहा कि देश में जो भी षड्यंत्र होते है वो हिन्दू व साधु संतो के खिलाफ होते है.

Ramcharitmanas Controversy: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब भाजपा (BJP) में थे तब वो रामचरित मानस का पाठ करते थे अब रामद्रोही समाजवादी पार्टी (SP) में गए है तो उनको एक वोट बैंक को साधना है. जब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंदिर जायेंगे तो उनको दूसरा वोट बैंक साधना है.
दरअसल सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों को हटाने की मांग की थी, उन्होंने कहा कि इन चौपाईयों में कुछ जातियों का जिक्र हुआ है. जिससे उन लाखों लोगों की भावनाएं आहत होती है. जिसके बाद उनके इस बयान पर बना मचा हुआ है. बीजेपी समेत तमाम हिन्दू संगठनों और साधु संतों ने मौर्य के इस बयान का विरोध किया है. वहीं अब सपा सांसद सुब्रत पाठक ने भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है. सुब्रत पाठक ने कहा कि मौर्य रामद्रोही सपा पार्टी में गए हैं इसलिए उन्हें एक वोटबैंक को साधना है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्हें कहा कि अखिलेश यादव ने अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.
बागेश्वर धाम के महंत का किया समर्थन
सुब्रत पाठक से जब बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों पर छिड़ी बहस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस देश में जो भी षड्यंत्र होते है वो हिन्दू व साधु संतो के खिलाफ होते हैं. किसी मौलाना पादरी के खिलाफ नहीं होते है. किसी की हैसियत है इस देश में कुरान के लिए बोल दे. कोई बाइबिल के लिए बोल दे. जो आदमी सनातन का प्रचार कर रहा है उसके खिलाफ षड्यंत्र रचे जाएंगे. धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी पर उन्होंने कहा जिस दिन कोई उनको छू भी लेगा तो देश में फिर क्या होगा यह देखना.
ये भी पढ़ें- Bageshwer Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- 'राम रहीम जैसा होगा हश्र'
Source: IOCL





















