Azamgarh: समलैंगिकों को मोबाइल ऐप से फंसाकर बनाते थे निशाना, पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे गैंग का सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे ब्लूड एप (Blued App) के माध्यम से समलैंगिकों से सम्पर्क करते और उमको सुनसान जगह पर बुलाकर उनसे लूटपाट कर मोबाइल व पैसा छीन लेते थे.

आजमगढ़ में समलैंगिकों को फंसाकर उनसे लूटपट करने का मामला सामने आया है. आजमगढ़ के थाना क्षेत्र महराजगंज में पिछले दिनों लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के कब्जे से लूट की मोटर साईकिल, 8 मोबाइल, 315 बोर का तमंचा, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुआ था. फरार आरोपी की तलाश जारी है, पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे ब्लूड एप (Blued App) के माध्यम से सम्पर्क करते और लोगों को सुनसान जगह पर बुलाकर उनसे लूटपाट कर मोबाइल व पैसा छीन लेते थे.
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की
पुलिस के मुताबिक, 10 दिन पहले जिले के थाना महराजगंज के अन्तर्गत परशुरामपुर नहर पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल सवार से उसकी सुपर स्पेलेण्डर व मोबाइल फोन लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने FIR दर्ज किया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात में रग्घूपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान बिलरियागंज की तरफ से आ रहे एक बाईक पर 2 बाईक सवार व्यक्तियों को बैरियर पर रुकने का इशारा किया गया तो बाईक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. फायर करने के बाद बदमाश बाईक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए परशुरामपुर नहर पुलिया से मदुरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेर लिया. तभी पुलिस द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई.
गिरफ्तार बदमाश की तलाशी में मिला तमंचा और कारतूस
गोली लगने के बाद बदमाश मौके पर ही गिर गया जबकि दूसरा बदमाश जिशान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. घायल बदमाश का नाम मेराज अहमद है, वह जमीलपुर थाना महराजगंज का निवासी है. बदमाश की तलाशी लेने के बाद एक झोले में 8 मोबाइल तथा 315 बोर को तमंचा, जिंदा कारतूस 315 बोर और 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा पास में गिरी मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्लूड एप समलैंगिक लोगों के लिए एक डेटिंग एप है. बदमाश एप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क करते और उन्हें मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाते थे. बाद में मिलने के बहाने से उनका मोबाइल व पैसा छीन लेते. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि तीन लोग मिलकर घटना को अंजाम देते थे, ये लोग आजमगढ़ व मऊ में लूट करते थे. इन बदमाशों ने पिछले तीन महीने में 2 दर्जन से अधिक लोंगों से छिनैती और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















