Azamgarh By Election: डिंपल यादव को लेकर धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान, BJP पर किया पलटवार
आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी को नसीहत दी है कि वह अपने बारे में सोचे हमारे बारे में नहीं. बीजेपी ने कहा था कि अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र को आजमगढ़ से खड़ाकर फंसा दिया है.

UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) में लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha By Election) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बड़ी हुई है. भीषण गर्मी के बीच भी प्रचार का सिलसिला जारी है. वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने बीजेपी के उस आरोप पर जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि पार्टी अध्यक्ष ने अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को चुनाव में न खड़ा कर धर्मेंद्र को फंसा दिया. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी उनकी नहीं बल्कि अपनी चिंता करे.
'जनता चाहती थी प्रदेश में मजबूत विपक्ष'
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार अन्याय और अत्याचार कर रही है. जनता चाहती थी कि एक मजबूत विपक्ष सामने हो जो अन्याय और अत्याचार से छुटकारा दिला सके. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए अखिलेश यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को संभाला है. वहीं जेसीबी से दंगा आरोपितों के घर ढहाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह सही है कि बीजेपी कानून और संविधान की आत्मा का सम्मान नहीं कर रही बल्कि मनमानी कर रही है. किसी के घर को ढहाने से पहले एक न्यायिक प्रक्रिया होती है. पहले नोटिस चिपकाई जाती है, लेकिन यहां पर संविधान के अनुसार काम नहीं हो रहा है.
'सपा करती है कलाकारों का सम्मान'
वहीं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस आरोप पर कि समाजवादी पार्टी कलाकारों का सम्मान नहीं करती है धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कलाकारों के सम्मान के लिए ही नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और उसके बाद अखिलेश यादव ने यश भारती की शुरुआत की थी. अखिलेश यादव ने सभी कलाकारों को 50,000 रुपये दिया था लेकिन बीजेपी सरकार आते ही इसे बंद कर दिया गया. बीजेपी वाले बताएं कि आखिर कलाकारों का अपमान क्यों किया गया?
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















