प्रयागराज की घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी का अलीगढ़ में प्रदर्शन, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
Aligarh News: आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष गुफरान नूर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार लोगों के साथ झूठ बोलकर चाल चल रही है.

UP News: अलीगढ़ में आजाद समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसमें उनके द्वारा मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक विद्यालय को बंद करने के कारण शिक्षा को तालों में कैद करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनके द्वारा कहा गया जिस तरह से आजाद समाज पार्टी आम जनता गरीब व मजदूरों की आवाज उठा रही है उसको मौजूदा सरकार के द्वारा दबाने का काम किया जा रहा है.
आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आसपा के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी मौजूदा पुलिस और प्रशासन के द्वारा की जा रही है. जिस पर जल्द रोक नहीं लगी तो उनके द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं अगर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी की बात कही जाए तो चंद्रशेखर आजाद पर लगाए गए आरोप को लेकर भी उनके द्वारा मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट का है जहां कुछ प्राथमिक विद्यालय को अन्य प्राथमिक विद्यालयों में मर्ज करने वाले आदेश से कुछ प्राथमिक विद्यालय बन्द हो जाएंगे. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहे हैं. वहीं आज आजाद समाज पार्टी के बैनर तले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल बंद का यह आदेश जल्द से वापस नहीं लिया गया तो आजाद समाज पार्टी सड़क पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन करेगी.
लोगों के साथ झूठ बोलकर चाल चल रही है बीजेपी
आसपा के मंडल अध्यक्ष गुफरान नूर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार लोगों के साथ झूठ बोलकर चाल चल रही है. इसी सरकार का नारा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहां बेटी बच रही है कहां बेटी पड़ रही हैं. शिक्षा के नाम पर जिस तरीके से प्राथमिक विद्यालय को बंद किया जा रहा है तो शिक्षा पर प्रदेश सरकार का प्रहार है, यह सरकार शिक्षा बंद करना चाहती है जिससे कि कोई व्यक्ति पर लिखकर इस सरकार से सवाल ना पूछ सके. जिस तरीके से प्रयागराज में बच्ची के साथ जो घटना हुई थी उसको लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पीड़ितों से मिलने जा रहे थे. वहीं उनको रोका गया और इसी सरकार के गुंडो के द्वारा पुलिस की गाड़ियां और सरकारी संपत्तियों और आगजनी की गई हमारे द्वारा मांग की गई है. इसकी सीबीआई जांच कराई जाए जो भी इसमें दोषी हो उनके घर पर बुलडोजर चला कर उनकी संपत्ति जप्त कर कार्रवाई की जाए.
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
इस पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पांच सूत्रीय मांग पत्र आजाद समाज पार्टी के द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा गया है. इसे आगे उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















