Ayodhya News: अयोध्या में स्टेनो की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने SDM पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
UP News: अयोध्या स्टेनो शिवम यादव की मौत के बाद परिजनों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर हंगामा कर दिया. प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एसडीएम स्टेनो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, घटना के बाद परिजनों सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया है. मृतक शिवम यादव के परिवार वालों ने एसडीएम सोहावल पर गंभीर आरोप लगाया है.परिजनों ने एसडीएम पर अपने खुद के स्टोनों का जबरन सिर मुड़वाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने सड़क जाम कर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने परिजनों को समझा बूझकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
बता दें कि एसडीएम सोहावल के स्टेनो शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर जिलाधिकारी अयोध्या ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को घटना की जांच और एसडीएम सोहावल पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
एसडीएम पर परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
जानकारी के अनुसार कल देर रात सहादतगंज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एसडीएम के स्टेनो शिवम यादव की मौत हुई थी, फौजी राजकुमार यादव के नक्सली हमले में शहीद होने के बाद बेटे शिवम यादव को मृतक आश्रित में चार माह पहले नौकरी मिली थी. परिजनों ने एसडीएम सोहावल पर उत्पीड़न समेत गंभीर आरोप लगाए है.
परिजनों ने बीते मंगलवार को जबरन सिर मुंडवाने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस घटना जानकारी लगने पर मृतक के परिजनों के साथ फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन भी धरने पर बैठ गए थे. देर रात जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में इस रूट पर अगले हफ्ते से चलने लगेगी मेट्रो! सीएम योगी ने किया निरीक्षण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















