Ayodhya News: अयोध्या को मिलने जा रही है एक और सौगात, बनने जा रहे हैं 6 प्रवेश द्वार, मिलेंगी ये सुविधाएं
UP News: जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे शहरों से अयोध्या आने के लिए 6 मार्ग हैं, जिसमें 6 द्वार बनाए जाएंगे, साथ ही वहां पर पार्किंग फैसिलिटी, छोटे बजट होटल्स और धर्मशाला बनाए जाएंगे.

Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. अयोध्या में राम भक्तों के स्वागत के लिए 6 द्वार बनाए जा रहे हैं राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ के बाद प्रवेश के सभी छह रास्तों पर प्रवेश द्वार के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है यह द्वार शिलाओ से निर्मित होगी. इन शिलाओ की खासियत होगी कि यह शिलाएं राम मंदिर में प्रयोग होने वाले पत्थर की तरह होगी. अयोध्या की प्राचीनता पूरी तरह से दिखाई दे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अयोध्या का विकास कर रही है. आने वाले दिनों में अयोध्या अद्भुत और अलौकिक दिखाई देगा.
अयोध्या को उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सौगात पर सौगात दे रही है, जिसमें अयोध्या में प्रवेश करने के लिए 6 द्वार बनाए जाएंगे. 6 द्वार के साथ-साथ यहां पर पार्किंग फैसिलिटी और छोटे बजट में होटल और धर्मशाला बनाए जाएंगे जो लोग वहां पर रुकेंगे. उन्हें वहां पर से इलेक्ट्रिक बस की फैसिलिटी भी दी जाएगी.
अयोध्या में एंट्री करने के लिए बनाए जाएंगे 6 प्रवेश द्वार
बता दें कि भगवान राम लला का मंदिर अक्टूबर 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा और भगवान राम लला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद आने वाले श्रद्धालुओं को बदला हुआ अयोध्या दिखाई दे उसी प्रकार से यह कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 6 द्वार बनाए जा रहे हैं. पहला द्वार लखनऊ से अयोध्या, दूसरा गोरखपुर से अयोध्या हनुमान द्वार, तीसरा गोंडा से अयोध्या लक्ष्मण द्वार, चौथा प्रयागराज से अयोध्या भरत द्वार, पांचवा अंबेडकर नगर से अयोध्या जटायु द्वार और छठा और आखिरी द्वार रायबरेली से अयोध्या गरुड़ द्वार होगा.
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि ये सभी मुख्य मार्ग दूसरे शहरों से आने वाले रास्ते पर अयोध्या में प्रवेश करने के लिए बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश था कि 5.5 हेक्टेयर में बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जाए क्योंकि वाल्मीकि रामायण में स्कंद पुराण में भी द्वार थे. अयोध्या आने के लिए 6 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं और इन प्रवेश द्वार के पास कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी जैसे धर्मशाला होगी और होटल होंगी. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि शहरों से अयोध्या आने के लिए 6 मार्ग हैं, जिसमें 6 द्वार बनेंगे वहां पर पार्किंग फैसिलिटी और भी छोटे बजट होटल्स और धर्मशाला बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बस की फैसिलिटी भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















