औरंगजेब विवाद: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'उसके लिए आतंकी या हमलावर शब्द इस्तेमाल करें'
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उसने हिंदुओं के ऊपर बड़े अत्याचार किए. हिंदुओं के ऊपर नहीं मुसलमान के ऊपर भी. हिंदू हो, चाहे मुसलमान हो उसको कोई अच्छा शासक नहीं मानता है.

Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में औरंगजेब की क्रब हटाने की मांग और छावा फिल्म आने के बाद औरंगजेब पर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा भड़क गई. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है. इन तमाम मामलों के बीच औरंगजेब विवाद पर गोंडा में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है.
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि औरंगजेब को की प्रशंसा करना उसको महान बताना, यह देश औरंगजेब को स्वीकार नहीं करता है. औरंगजेब के लिए एक आक्रांता, आतंकी या हमलावर जो भी शब्द का इस्तेमाल करें. उसने हिंदुओं के ऊपर बड़े अत्याचार किए. हिंदुओं के ऊपर नहीं मुसलमान के ऊपर भी. हिंदू हो, चाहे मुसलमान हो उसको कोई अच्छा शासक नहीं मानता है.
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि जो लोग ऐसी बयानबाजी करते हैं, वह कहीं ना कहीं उनके मन में कुछ छुपा रहता है. उसी बहाने वह चाहते हैं कि देश का माहौल अच्छा ना हो. वहीं संभल में नेजा मेला रोके जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि अब चलिए वो प्रशासन देख रहा है.
BNS की समीक्षा बैठक के बीच चंद्रशेखर आजाद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग
हिंसा की घटना पर क्या बोले तमाम नेता
वहीं नागपुर घटना में बजरंग दल और VHP पर FIR दर्ज होने पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जो लोग दंगे कराएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर ऐसा हुआ है तो सरकार निष्पक्ष काम कर रही है."
नागपुर घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद दंगाई हैं, संविधान विरोधी, देश विरोधी, इंसान विरोधी, मानवता वादी विरोधी हैं. इन लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए. जो संविधान से ऊपर हो जाए और गीता, कुरान बाइबिल की आध्यात्मिकता और उदारवादी मानवीय मूल्यों के इतर हो जाए, ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की जगह जेल में या श्मशान में होनी चाहिए."
Source: IOCL





















