'315 हरियाणवी देसी कट्टों का जुगाड़ करो पंडित जी को बुक करना है', यूपी के दरोगा का ऑडियो वायरल
UP News: देसी कट्टे से पंडित जी को बुक करने वाले दरोगा जी का ऑडियो वायरल होने पर सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला था. अब मामले में अमेठी पुलिस की ओर से सफाई पेश की गई है.

Amethi News: अमेठी पुलिस के एक दरोगा जी का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सबसे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा एक पर पोस्ट किया गया, उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया गया. अब उत्तर प्रदेश सरकार और अमेठी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. यह ऑडियो 7 मई 2025 का बताया जा रहा है. ऑडियो में एक तरफ अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर हेम नारायण सिंह है तो दूसरी तरफ पुलिस का मुखबिर हिमांशु है.
इस ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स पर लिखा, "सिंह"दरोगा जी अपने मुखबिर से कहा कि 315 हरियाणवी देसी कट्टे का जुगाड़ करो "पंडित" जी को बुक करना है यानी जेल भेजना है. और कोई सबूत चाहिए यूपी में व्याप्त एक जाति विशेष के जातिवाद, आतंकवाद, उग्रवाद , गुंडाराज और सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार के बारे में? मुसलमान दलितों पिछड़ों के साथ-साथ ब्राह्मणों को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है यूपी में. अगर अभी भी बीजेपी समर्थक ऑन ब्राह्मणों को यह लगता है कि यह योगी सरकार उनके समर्थक और संरक्षक है तो भारी गलतफहमी में हैं ब्राह्मण बंधु. यह सरकार हो या बीजेपी पार्टी यह किसी के सगे नहीं है."
सपा चीफ अखिलेश यादव ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, "नई कार्यवाहक डीजीपी साहब के स्वागत में जारी, उत्तर प्रदेश की ईमानदार पुलिस का स्तुति संवाद. नवागंतुक प्रथम विभागीय कार्यवाही करने का यह सुनहरा अवसर न गवाएं. बल्कि न्याय करके दिखाएं और यह कहकर किसी प्रश्रय प्राप्त को ना बचाएं कि यह तो "एआई" से छेड़छाड़ करके बनाया गया ऑडियो है. जनता अब ऐसे बहानों से तंग आ चुकी है. कौन तमंचे की नकली बरामद की दिखाकर किसको बुक करना चाहता है? इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए."
कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला
इस ऑडियो क्लिप पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "कट्टे का जुगाड़ करो.... पंडित को बुक करना है. "योगी जी की सरकार में जाति देखकर किस प्रकार उसे झूठे केस में फसाया जाता है, इसका स्पष्ट उदाहरण इस वायरल ऑडियो में है. मुख्यमंत्री जी... क्या यूपी में ब्राह्मण होना अपराध है?"
इस मामले में अमेठी पुलिस की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि संदर्भित प्रकरण में ऑडियो में जिस मुखबिर हिमांशु पुत्र यश लाल निवासी निजामुद्दीनपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी से वार्तालाप होना बताया जा रहा है. उसकी गतिविधियां संदेहात्मक होने के कारण उप निरीक्षक हेम नारायण सिंह द्वारा दिनांक 8 मई 2025 को वास्ते पूछताछ थाना मुसाफिरखाना पर लाया गया था. जिसका तस्करा जीडी में अंकित किया गया है. पूछताछ के उपरांत उसे रवाना किया गया. जिन व्यक्ति विशेष के लिए ऑडियो में जिक्र किया गया है उससे संबंधित किसी भी व्यक्ति को न ही थाना स्थानीय पर लाया गया और ना ही चालान किया गया है. उक्त सोशल मीडिया पोस्ट भ्रामक है.
एएसपी बोले जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
फिलहाल इस समूचे प्रकरण पर अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कराई जाएगी. जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
(लोकेश कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'किसानों की फसल खराब हो रही है', बिजली कटौती को लेकर BJP विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल
Source: IOCL






















