अमेठी मे जेसीबी ड्राइवर हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, अस्पताल में कराया भर्ती
UP News: अमेठी मे जेसीबी ड्राइवर हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पैर मे गोली लगने की कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Amethi News: अमेठी में एक सप्ताह पहले धर्मकांटे पर सो रहे जेसीबी चालक की हथौड़े से कूचकर हत्या के बाद फरार हुए हथौड़ा किलर को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में हत्यारे के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हत्यारे के पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, मृतक का मोबाइल और तमंचा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसपी ने मुठभेड़ में शामिल पूरी टीम को 25 हजार रुपये इनाम देंने की घोषणा की है.
दरअसल ये पूरा मामला भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के टाण्डा के जंगल का है. जहाँ आज भोर में पुलिस को सूचना मिली कि एक सप्ताह पहले जेसीबी चालक की हथौड़े से कूचकर हत्या करने वाला आरोपी टाण्डा के जंगल मे छिपा हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है. मुखबिर से सूचना मिलते ही भाले सुल्तान,जगदीशपुर और स्वाट टीम मौके पर पहुँची और आरोपी की घेराबंदी कर दी.
इसी बीच हत्यारे राजबहादुर कोरी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. खुद को सुरक्षित करते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे हत्यारे राजबहादुर कोरी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हत्यारे के पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा ,मृतक का मोबाइल फोन और एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है.
आरोपी ने हथौड़े से कूचकर की थी हत्या
10 अक्टूबर की रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावा गांव में हाइवे पर स्थित धर्मकांटे पर सो रहे जेसीबी चालक विमलेश तिवारी की हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के हाथ घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा था जिसमे हत्यारा मास्क पहने नजर आ रहा था. हत्यारे की पहचान के लिए पुलिस ने उसका स्कैच भी बनवाया और अपने खबरियों को एक्टिव किया जिसके बाद आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे लखनऊ सुलतानपुर हाईवे पर जनता धर्मकाटे में चोरी की नीयत से अन्दर गया था लेकिन वहां पर लोग जग रहे थे जिस वजह से वह उस समय मैं वापस लौट आया. करीब 2 घण्टे बाद फिर से अन्दर गया तो 2 व्यक्ति बाहर और 1 व्यक्ति कमरे अन्दर सो रहा था.
कमरे के अन्दर सोये व्यक्ति पर हथौड़े से जान से मारने की नीयत से मारकर मरणासन्न कर दिया था. कमरे में रखे स्लाइडर और अलमारी को खोलकर चेक किया तो कुछ मिला नही तथा घायल व्यक्ति के जेब में रखे 50 रूपये व उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गया था. पहचान छुपाने के लिए घटना के समय मैंनें एक मास्क लगा लिया था.वही मुठभेड़ को लेकर मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने कहा हत्या में वांछित अभियुक्त और पुलिस में मुठभेड़ हुई है. अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है.
(अमेठी से अखिलेश माही की रिपोर्ट)
ये भी पढे़ं: बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने 26 और आरोपी किए गिरफ्तार, अब तक 87 उपद्रवी भेजे गए जेल