अबेंडकर जयंती पर आगरा पहुंचे CM योगी, बंगाल हिंसा को लेकर सपा और कांग्रेस पर किया हमला
UP News: बाबा साहब की जंयती के मौके पर सीएम योगी मंगलवार को आगरा पहुंचे थे. सीएम योगी ने बाबा साहब के सभी अनुयायियों को दिल से साधुवाद दिया. इस दौरान उन्होंने मंच से विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.

Agra News: आगरा में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा पहुंचे. इस दौरान मंच पर भाजपा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
भीम नगरी के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं कि अपने पूर्वजों के प्रति और अपने महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव क्या होना चाहिए. अगर इसका दर्शन करना है तो यहां चार दिवसीय कार्यक्रम में देखें, बाबा साहब की 1956 में आगरा में उपस्थिति को आगरा के आप सभी लोगों ने जीवंत बनाए रखा है.
सीएम योगी बाबा साहब के स्मृति कार्यक्रम हुए शामिल
यह सचमुच अभिनंदन और सराहनीय है, आयोजन समिति के साथ-साथ बाबा साहब के आप सभी अनुयायियों को हृदय से साधुवाद देता हूं. भारत के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हुए हैं, यानी बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान को लागू करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज मुझे भी भीम नगरी में बाबा साहब के स्मृति कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.
बाबा साहब 18 मार्च 1956 को आगरा में आए थे तो उन्होंने आगरा के अपने अनुयायियों से एक बात कही थी, उन्होंने कहा था कि मैंने संघर्ष किया एक रास्ता दिखाया है, अब मंजिल तक ले जाने का रास्ता तुम्हें देखना है. उन्होंने कहा कि संगठित रहो लेकिन अंधभक्त बनकर नहीं बल्कि सही और गलत की पहचान करके.
बाबा साहब के बाधक कांग्रेस पार्टी थी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अन्य देशों ने महिलाओं को मत देने का अधिकार भारत के बाद दिया, हमारे यहां 1952 में जब पहला चुनाव हुआ था तभी से महिलाओं को भी पुरुषों के समान अपना वोट का उपयोग करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई है और अब तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बाबा साहब के मिशन के बाधक कौन थे? ये जानना जरूरी है, बाबा साहब को चुनाव हारने वाले लोग कौन थे, उपचुनाव हारने वाले कौन थे, स्वतंत्र भारत में बाबा साहब को उन लोगों ने योग्य सदस्य होने के बावजूद उनके स्थान नहीं दिया था, वो लोग कौन थे? जिन्होंने बाबा साहब का अपमान किया था, वह कांग्रेस के लोग थे.
कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब का स्मारक बनने नहीं दिया- CM योगी
आज बाबा साहब के संविधान को लेकर कांग्रेस के लोग घूम रहे हैं. ऐसे ही पवित्र ग्रंथ के साथ छेड़छाड़ कर कांग्रेस ने इमरजेंसी लागू किया था. यह लोग जनता को बेवकूफ बनाने के लिए बाबा साहब के नाम पर वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यही समाजवादी पार्टी जिसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर बनाए गए मेडिकल कॉलेज का नाम बदल डाला.
कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया, कांग्रेस ने नेहरू गांधी के परिवार के लोगों के लिए सैकड़ों एकड़ में स्मारक बनाए, बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया, तब हमने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया था. बाबा साहब का दिल्ली में भव्य स्मारक बनने जा रहा है. गरीबों के लिए बाबा साहब ने आरक्षण की बात कही थी, ताकि उनका हक मिले. याद करो 2015-16 में सपा सरकार ने स्कॉलरशिप रोक दी थी, फिर 2017 में हम आए तब स्कॉलरशिप जारी की थी. लखनऊ में हम बाबा साहब की भव्य स्मारक बनाने का काम कर रहे हैं, जो बाबा साहब के जीवन दर्शन पर आधारित होगा. हमने लखनऊ में घोषणा की है कि जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर गरीब के जीवन को उन्नत बनाने के लिए हम लोगों अभियान को आगे बढ़ाना है.
पश्चिम बंगाल हिंसा पर समाजवादी पार्टी मौन है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने देखा होगा कि बांग्लादेश के अंदर दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने दलित हिंदू को भारत की नागरिकता देने के लिए सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लाए थे. मैं कहता हूं क्या दलित को उसका अधिकार नहीं मिलना चाहिए, क्या गरीबों का अधिकार नहीं मिलना चाहिए.
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रदर्शन पर कहा कि, पश्चिम बंगाल के अंदर गरीब दलित हिंदुओं को कैसे दंगों का शिकार बनाया जा रहा है, समाजवादी पार्टी मौन है और ममता दीदी को यह दंगाई शांति दूत दिखाई दे रहे हैं. जबकि इन दंगाइयों का जवाब तो केवल डंडा हो सकता है. उनके लिए अपील काम नहीं करेगी और उन दंगाइयों से शक्ति से निपटने का काम वहां पर किए जाने की आवश्यकता है. कुछ लोग कह रहे है कि उनके लिए संविधान से ज्यादा जरूरी शरीयत है. मैं उनसे कहना चाहता हुं कि देश संविधान से चलेगा.
यह भी पढ़ें-UP में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पुलिस कमिश्नर बदले, कई जिलों की कमान नए अफसरों के हाथ में
Source: IOCL





















