UP में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पुलिस कमिश्नर बदले, कई जिलों की कमान नए अफसरों के हाथ में
UP IPS Transfer: योगी सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को पुलिस प्रशासन की दक्षता बढ़ाने, अपराध नियंत्रण और आम जनता में विश्वास कायम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इस फेरबदल में खासतौर पर गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं. इसके अलावा कई जिलों के एसपी और रेंज स्तर के अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है. तबादलों को लेकर पुलिस महकमे में हलचल है और इसे कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में सरकार का अहम कदम माना जा रहा है.
गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को अब प्रयागराज रेंज का नया आईजी बनाया गया है. वहीं, आगरा के मौजूदा पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार को अब आगरा का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
कई जिलों के कप्तानों का तबादला
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है. बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय अब बाराबंकी के नए एसपी होंगे. पीएसी की छठवीं वाहिनी, मेरठ में तैनात सेनानायक सूरज कुमार राय को बागपत का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी की नाराजगी के बाद अयोध्या के डीएम हटाए गए, 16 IAS अधिकारियों के तबादले
अन्य महत्वपूर्ण तबादले
एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को एडीजी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रयागराज रेंज के आईजी प्रेम कुमार गौतम को एटीएस का नया आईजी बनाया गया है. मथुरा के एसएसपी व डीआईजी शैलेश कुमार पांडे को आगरा रेंज का डीआईजी बनाया गया है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एसपी प्रेमचंद को मेरठ की छठवीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है.
सरकार का संदेश: कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
योगी सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को पुलिस प्रशासन की दक्षता बढ़ाने, अपराध नियंत्रण और आम जनता में विश्वास कायम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रदेश में हाल के दिनों में अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने कई बार सवाल उठाए थे. ऐसे में यह तबादले संकेत देते हैं कि सरकार अपनी मशीनरी को और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुट गई है.
गौरतलब है कि गाजियाबाद और आगरा जैसे बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है, जहां पुलिस को अधिक अधिकार होते हैं और जवाबदेही भी ज्यादा होती है. ऐसे में वहां अनुभवी अफसरों की तैनाती से जनता को बेहतर पुलिसिंग सेवा मिलने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























