आगरा: सपा के कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप, एसपी ने दिया जांच का आदेश
यूपी के आगरा जिले में सपा के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.

यूपी के आगरा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदर्शन का दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सदर तहसील पर सपा के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार को सपा का तहसील पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था. ये प्रदर्शन सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निशार के नेतृत्व में हुआ था. इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.
एसपी बोले- कार्रवाई होगी
इस मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सपा का तहसील सदर पर प्रदर्शन था. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उस वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है उसकी पहचान कराई जा रही है जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
2023 में होंगे अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन, 2025 में तैयार हो जाएगा पूरा परिसर
लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय के होर्डिंग पर सोनिया-राहुल को मिली जगह, सिर्फ प्रियंका गांधी की तस्वीर से उठे थे सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























