सपा विधायक जाहिद बेग को मिलेगी जमातन? घर में नाबालिग नौकरानी मिलने का था मामला
Bhadohi News: सपा विधायक ज़ाहिद बेग के घर नाबालिग नौकरानी मिलने के मामले में आज हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी. ज़ाहिद बेग इस समय जेल में बंद है.

यूपी के भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी मिलने का मामले में आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच इस याचिका पर सुनवाई कर रही है. ज़ाहिद बेग इस समय जेल में बंद है.
सपा विधायक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. इस मामले में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने आवेदक के पूरे आपराधिक इतिहास के खुलासे के लिए काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था.
नाबालिग नौकरानी में जमानत याचिका पर सुनवाई
सपा विधायक जाहिद बेग के खिलाफ 13 सितंबर 2024 को भदोही थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में बंद कमरे में नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध रूप से मिला था. लड़की की एक दिन पहले ही मौत हो चुकी थी.
इस मामले में जब जांच हुई तो संज्ञान में आया कि एक अन्य नाबालिग लड़की विधायक के घर मे घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर से नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया था. इस मामले में सपा विधायक ज़ाहिद बेग जेल में बंद हैं.
सपा विधायक ने इस मामले में जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले के सामने आने के बाद भदोही समेत पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी. इस घटना को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे थे.
बता दें कि इससे पहले नौकरानी नाजिया की आत्महत्या मामले में जाहिद बेग को पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. मृतका के परिजनों ने सपा विधायक पर कोई आरोप नहीं लगाया. कोर्ट में इस तरह का कोई सबूत नहीं मिल सका, जिसमें उसे खुदकुशी के लिए उकसाने जैसी बात सामने नहीं आई.
UP Weather: यूपी में जल्दी बदलेगा मौसम, इस दिन से शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला, जानें- IMD अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























